मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था. समिट में कई जाने-माने उद्योगपतियों ने शिरकत की और मध्य प्रदेश के लिए लाखों-करोड़ों के प्रस्ताव पर सहमति बनी. समिट में सब कुछ अच्छा था लेकिन खाने-पीने के बद इंतजाम थे. बद इंतजामी के चलते वहां आए लोग खाने की प्लेटों पर टूट पड़े. हालात ऐसे हो गए कि कई लोगों को खाने के लिए प्लेट ही नहीं मिलीं, वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिनको खाना मिला लेकिन खाने के लिए प्लेटें नहीं मिली. इस लूट में कई प्लेटें टूट गईं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आम जनता के लिए खाने की व्यवस्था हुई फेल
देश में इन्वेस्टर मीट नहीं भंडारा की जरूरत हैं...वीडियो भोपाल का हैं बीजेपी वालों को ही इन्वेस्टर बता कर बिठा दिया गया है क्या भाई ?
— Brajesh Yadav (@ibrajesh_yadav) February 26, 2025
इसे “ग्लोबल इन्वेस्टर भंडारा” कहना ज़्यादा सही है!
😁😁
@Sitanshu @Mohit @Shubham pic.twitter.com/O5pFegXAxl
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सरकार 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा कर रही है. और एक चित्र में देखा कि लोग प्लेट लूट रहे हैं. कितना विरोधाभास है. क्या इस समिट में इतने गरीब लोग आए थे जो प्लेट लूट रहे हैं? समिट में इतने बड़े-बड़े उद्योगपति आए थे जो निवेश की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ लोग प्लेट लूट रहे हैं. इससे तो प्रदेश सरकार की छवि पर बहुत बुरा असर पड़ता है. व्यवस्था में कहां कमी रह गई कि लोगों को प्लेट लूटना पड़ीं, यह देखने का विषय है.'