menu-icon
India Daily

भोपाल में हुए इन्वेस्टर समिट में खाने की प्लेटों पर टूट पड़े लोग, वीडियो वायरल, कांग्रेस नेता ने कसा तंज

समिट में पहुंची आम जनता के लिए जिस पवेलियन में खाने की व्यवस्था की गई थी, वहां लंच लगते ही लोग खाने की प्लेटों पर टूट पड़े. इस लूट में कई प्लेटें टूट गईं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
People break down food plates in Bhopal Investor Summit video goes viral

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था. समिट में कई जाने-माने उद्योगपतियों ने शिरकत की और मध्य प्रदेश के लिए लाखों-करोड़ों के प्रस्ताव पर सहमति बनी. समिट में सब कुछ अच्छा था लेकिन खाने-पीने के बद इंतजाम थे. बद इंतजामी के चलते वहां आए लोग खाने की प्लेटों पर टूट पड़े. हालात ऐसे हो गए कि कई लोगों को खाने के लिए प्लेट ही नहीं मिलीं, वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिनको खाना मिला लेकिन खाने के लिए प्लेटें नहीं मिली. इस लूट में कई प्लेटें टूट गईं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आम जनता के लिए खाने की व्यवस्था हुई फेल

जानकारी के मुताबिक, समिट में पहुंची आम जनता के लिए जिस पवेलियन में खाने की व्यवस्था की गई थी, वहां लंच लगते ही लोग खाने की प्लेटों पर टूट पड़े. नजारा ऐसा था कि मानो लोग प्लेट नहीं सोना लूट रहे हों. उनकी भी क्या गलती थी, जब भूख लगती है तो प्लेट भी सोना ही हो जाती है.

कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सरकार 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा कर रही है. और एक चित्र में देखा कि लोग प्लेट लूट रहे हैं. कितना विरोधाभास है. क्या इस समिट में इतने गरीब लोग आए थे जो प्लेट लूट रहे हैं? समिट में इतने बड़े-बड़े उद्योगपति आए थे जो निवेश की बात कर रहे हैं, दूसरी तरफ लोग प्लेट लूट रहे हैं. इससे तो प्रदेश सरकार की छवि पर बहुत बुरा असर पड़ता है. व्यवस्था में कहां कमी रह गई कि लोगों को प्लेट लूटना पड़ीं, यह देखने का विषय है.'