जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आतंकवादियों और उनको पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है. इस बीच एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की सेना की ताकत को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं में से सबसे ताकतवर कौन है और अगर युद्ध के हालात हो जाए तो पाकिस्तान भारत के सामने कितने दिनों तक टिका रह सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सैन्य ताकत आज विश्व में एक मिसाल है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार, भारत 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मियों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इसकी तुलना में पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास सैनिकों की संख्या आधे से भी कम है. भारत की सैन्य रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है, जो पाकिस्तान की 0.1695 वैल्यू से कहीं बेहतर है. वहीं, भारत के पास 25.27 लाख पैरा मिलेट्री फोर्स भी हैं, जबकि पाकिस्तान के पास केवल 5 लाख ही हैं. आइए, भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत के बारे में बताते हैं.
थल सेना: भारत की अजेय शक्ति
भारतीय थल सेना में 14.55 लाख एक्टिव आर्मी और 11.55 लाख रिजर्व आर्मी हैं. इसके अलावा, 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल देश की सुरक्षा को और मजबूत करते हैं. वहीं, इंडियन आर्मी के पास 4,500 टैंक हैं, जिसमें अर्जुन टैंक, T-90 भीम टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम और होवित्जर तोपें शामिल हैं. ये हथियार भारत को युद्ध के मैदान में अभेद्य बनाते हैं.
वायुसेना: आकाश में भारत का दबदबा
भारतीय वायुसेना की ताकत भी किसी से कम नहीं है. भारत के पास 2,229 विमान हैं, जिनमें 600 लड़ाकू विमान, 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट और 899 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. प्रमुख लड़ाकू विमानों में राफेल, मिराज, मिग-29 और Su-30 MKI हैं. मिसाइल प्रणाली में ब्रह्मोस, रुद्रम, अस्त्र, निर्भय और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भारत की ताकत को और बढ़ाते हैं. एक रक्षा विशेषज्ञ ने कहा, “भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता विश्व में शीर्ष स्तर की है.
नौसेना: समुद्र में भारत का परचम
भारतीय नौसेना भी अपनी ताकत से समुद्र में दबदबा बनाए हुए है. 1,42,251 नौसैनिकों के साथ भारत के पास 150 युद्धपोत और परमाणु पनडुब्बियां हैं. INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत जैसे विमानवाहक पोत नौसेना की शक्ति के प्रतीक हैं. एक नौसेना अधिकारी ने बताया, “भारत की नौसेना लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है.
आखिर पाकिस्तानी सेना में कितना दम है?
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान पिछले साल नौवें स्थान पर था, लेकिन इस साल वह 12वें स्थान पर खिसक गया है. पाकिस्तानी सेना में 6,54,000 एक्टिव सैनिक हैं. वहीं, पाक सेना के पास 1,434 एयरक्राफ्ट, 387 फाइटर जेट, 352 हेलीकॉप्टर और 57 हमलावर हेलीकॉप्टर हैं. पाकिस्तानी नौसेना के पास 114 जहाज, 8 पनडुब्बियां और 9 फ्रिगेट युद्धपोत हैं. इसके अलावा, 3,742 टैंक और 692 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर भी हैं.
परमाणु ताकत में कहां है पाकिस्तान!
पाकिस्तान के पास अनुमानत 150 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं, वहीं भारत के पास भी एक मजबूत न्यूक्लियर शील्ड मौजूद है. फिलहाल, दोनों देशों की नीति ‘No First Use’ पर आधारित है, लेकिन यह पहलू उन्हें परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों की श्रेणी में रखता है.