जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई दो मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं को लेकर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने रविवार (9 फरवरी) को न्यायिक जांच की मांग की है. इन घटनाओं में से एक कठुआ जिले में एक युवक की पुलिस यातना के बाद आत्महत्या करना और दूसरी घटना बारामूला जिले में सेना द्वारा एक ट्रक चालक को गोली मारने से जुड़ी हुई है.
कठुआ में युवक की आत्महत्या और पुलिस यातना का आरोप
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कठुआ के बिलावर क्षेत्र के एक युवक माखन दीन ने पुलिस द्वारा शारीरिक यातना दिए जाने के कारण आत्महत्या की. माखन दीन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने आतंकवादियों से संबंध से इनकार किया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन इल्तिजा का कहना है कि स्थानीय थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, और उन्हें अब तक कोई सजा नहीं मिली.
मानवाधिकार उल्लंघन की दो घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग
इल्तिजा ने कहा, "कठुआ और बारामूला में हुई दोनों घटनाओं में मानवाधिकार उल्लंघन हुआ है, और इन घटनाओं की न्यायिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कठुआ मामले में पुलिस ने निर्दोष लोगों को पैसे वसूलने के लिए उठाया और पूरे इलाके में आतंक का माहौल बनाया.
इल्तिजा और महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी पर सवाल
इल्तिजा ने दावा किया कि उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को जम्मू में सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा, "मैंने क्या गलत किया है? यदि किसी ने मानवाधिकार उल्लंघन किया है, तो उसकी जवाबदेही होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार और उपराज्यपाल के खिलाफ भी कटाक्ष किया, जिन्होंने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
मुख्यमंत्री की आलोचना और पीडीपी का समर्थन
इल्तिजा ने कहा, "मुख्यमंत्री मृतक युवक की पत्नी को सांत्वना देने के बजाय दिल्ली में 'अल फ्रेस्को' लंच का आयोजन कर रहे हैं." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कानून व्यवस्था उपराज्यपाल की जिम्मेदारी है.
महबूबा मुफ्ती ने भी उठाया मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया, "इल्तिजा को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए इतनी मुश्किलें उठानी पड़ीं. यह अत्यंत दुःखद है कि उन्हें शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि पीडीपी हमेशा लोगों के दुखों में उनके साथ खड़ी रहेगी.