मध्य प्रदेश: अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी की हत्या, ट्रैक्टर से रौंदकर भागे बदमाश

Mining Mafia In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को देर रात को अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

Purushottam Kumar

Mining Mafia In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को देर रात को अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर पटवारी अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ उस जगह पहुंचे  जहां से  रेत की अवैध खनन की सूचना मिली थी. वहां पहुंचने पर मृतक पटवारी प्रसन्न सिंह ने जब ट्रैक्टर के आगे अपनी बाइक ले जाकर उसे रोकने की कोशिश की तो चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी.

ट्रैक्टरों में रेत भरकर ले जा रहे थे लोग

रेत खनन की सूचना मिलने के बाद पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि कुछ लोग ट्रैक्टरों में रेत लेकर निकल रहे थे. इसी दौरान पटवारी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर के उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस ने जगह-जगह घेराबंदी की और आरोपी ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 'विदेशों में जाकर शादी करने का ट्रेंड...', Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने पूछा- ये जरूरी है क्या?

घटना पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर शहडोल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें रात में सूचना मिली कि चार पटवारियों की कल पेट्रोलिंग थी. इस दौरान जब एक ट्रैक्टर को रोककर उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उसने ट्रैक्टर पटवारी पर चढ़ा दिया और उसकी दुखद हत्या कर दी. पूरी घटना के बाद रात में ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और इस पूरे प्रकरण के आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज कांड के आरोपी का PAK कनेक्शन! मोबाइल सर्च हिस्ट्री से सामने आया लारेब का जिहादी कैरेक्टर