Patna Poster War : एक तरफ़ देश में राम की लहर चली है.. तो दूसरी तरफ़ विपक्षी खेमे में खलबली मची है... एक के बाद एक विपक्षी नेता सनातन का अपमान कर रहे हैं तो पटना में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली.. जहां RJD विधायक फतेह बहादुर कुशवाहा ने राबड़ी देवी के घर के बाहर पोस्टर लगवा दिया और उसमें मंदिर को मानसिक ग़ुलामी, पाखंड और मूर्खता का प्रतीक बता दिया.