menu-icon
India Daily

ललित झा को 7 दिनों की पुलिस रिमांड, जानें पटियाला हाउस ने सुनवाई के दौरान क्या सुनाया फैसला?

पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी ललित झा की सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Lalit Jha Police Remand

हाइलाइट्स

  • पटियाला हाउस ने ललित झा को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा
  • ललित झा से लंबी पूछताछ में कई अहम खुलासे 

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी ललित झा की सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बीती रात हिरासत में लिये जाने के बाद ललित झा को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. दिल्ली पुलिस ने ललित झा की 15 दिन की हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा," यह पूरी घटना का मास्टरमाइंड है. हमें घटना के पीछे की पूरी साजिश और मुख्य मकसद का पता लगाने के लिए उसकी हिरासत की जरूरत है. हमें उसे विभिन्न शहरों और स्थानों पर ले जाने की जरूरत है. मोबाइल उपकरणों को भी बरामद करने के लिए ललित झा हिरासत बेहद जरूरी है"

ललित झा से लंबी पूछताछ में कई अहम खुलासे 

दिल्ली पुलिस की तमाम दलीलों को सुनने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने ललित झा को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दो पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ललित झा से लंबी पूछताछ की. इस दौरान घटना से जुड़े हुए कई अहम जानकारियां सामने आयी है. इस मामले में और अधिक खुलासे के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छह टीमें बनाई हैं जो लखनऊ, मैसूर, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में आरोपियों से जुड़े स्थानों पर जाएंगी. स्पेशल सेल क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को संसद ले जाया जाएगा. इससे पुलिस को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आरोपी स्प्रे लेकर संसद भवन में कैसे दाखिल हुए और उन्होंने अपनी योजना को कैसे अंजाम दिया. 

ललित झा को सात दिनों की पुलिस रिमांड 

2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर हुई एक घटना में दो अज्ञात व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फर्श पर कूद गए और नारे लगाते हुए स्प्रे के जरिए धुआं फैला दिया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है. वहीं दिल्ली पुलिस ने ललित झा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. अब कोर्ट ने ललित झा को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.