कानून बनने से बस एक कदम दूर नारी शक्ति वंदन बिल, राज्यसभा में निर्विरोध हुआ पास तो जानें क्या बोले पीएम मोदी
Women Reservation Bill: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा से पास हो गया है. राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद मतदान के दौरान इस बिल के समर्थन में 215 तो विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा. निचले सदन राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके बधाई दिया है.
Women Reservation Bill: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक राज्यसभा से पास हो गया है. राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद मतदान के दौरान इस बिल के समर्थन में 215 तो विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा. इस बिल के समर्थन में तमाम सियासी दलों के नेताओं ने राज्यसभा के पटल पर अपनी पार्टी का मजबूती से पक्ष रखते हुए मतदान में हिस्सा लिया. निचले सदन राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके बधाई दिया है.
पीएम मोदी ने ट्टीट करते हुए लिखा कि "हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में ये एक निर्णायक क्षण है. 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है. इसी के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. ये ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए."
निचले सदन राज्यसभा में करीब 8 घंटे की चर्चा और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए महिला आरक्षण विधेयक पास हो गया है. अब राज्यसभा से बिल पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे ऐतिहासिक विजय बताया है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ महिला आरक्षण बिल, समर्थन में 215 तो विरोध में नहीं पड़ा कोई वोट