दिल्ली की सत्ता में बीजेपी का राज शुरू हो चुका है. आज यानी 20 फरवरी को रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ उनके छह मंत्रियों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री का प्रवल दावेदार माना जा रहा था लेकिन बीजेपी ने फिर चौंकाने वाले नाम की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर खबरें चली कि मुख्यमंत्री न बनाए जाने से प्रवेश वर्मा नाराज है. लेकिन ऐसी अटकलों पर उन्होंने खुद ही पूर्ण विराम लगा दिया है.
रेखा गुप्ता से पहले दिल्ली को तीन मुख्यमंत्रियां मिल चुकी हैं. इनमें सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी का नाम शामिल हैं. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित 21 राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम शामिल रहे.
#WATCH | Delhi: Delhi Minister Parvesh Verma says, "There are a lot of responsibilities, but we are happy that we will work under the leadership of PM Modi... We will bring all the schemes of the central government to Delhi..." pic.twitter.com/PiQbZdgRSS
— ANI (@ANI) February 20, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के जरिए यूजर्स यह कह रहे थे कि सीएम न बनाए जाने से प्रवेश वर्मा नाराज हैं. लेकिन उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने के लिए रामलीला मैदान की ओर जाते समय एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत में इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि कोई नाराजगी नहीं है.
प्रवेश वर्मा बोले- मैं तो सूटबूट पहनकर शपथ लेने...
मंत्री पद की शपथ लेने रामलीला मैदान की ओर जाते समय जब रिपोर्टर ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं क्यों नाराज हूंगा. मैं तो बढ़िया सूट-बूट पहनकर. एकदम बाबू बनकर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूं. और नाराजगी किस बात कि. और कहां से यह सब बातें आईं."
बताते चले प्रवेश वर्मा ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ 5 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई.
वहीं, प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधू ने कहा, "मेरे भाई बहुत ही खुश है. पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है वह उसे बहुत ही अच्छे से निभाएंगे"