Delhi Assembly Elections 2025

पार्टी नेतृत्व करेगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला, दिल्ली में CM फेस को लेकर बोले प्रवेश वर्मा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.

x

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने अपनी ऐतिहासिक जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया और इसे "राष्ट्रीय राजधानी की जनता की जीत" करार दिया. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह दिल्ली के उन लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ पर सच्चाई, जुमलेबाजी पर सुशासन और धोखे पर विकास को चुना. मैं हर मतदाता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया."

"दिल्ली में वास्तविक बदलाव लाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध"

वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के मजबूत नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा, "हम दिल्ली में वास्तविक बदलाव लाने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह ईमानदारी, पारदर्शिता और विकास आधारित राजनीति चाहती है. मेरी प्रतिबद्धता अटूट है और मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करता रहूंगा."

"दिल्ली के लिए एक नया अध्याय शुरू हुआ है"

पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद रहे वर्मा ने कहा कि दिल्ली में अब एक नया अध्याय शुरू हुआ है. उन्होंने कहा,
"हम सब मिलकर दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे. यह जीत जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प है."

"केजरीवाल ने 11 वर्षों में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया"

वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 11 वर्षों में दिल्ली के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने कहा, "केवल विज्ञापनों और कागजों पर योजनाएं बनाईं गईं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है. यह मोदी के काम की जीत है, जो उन्होंने दिल्ली और पूरे देश के लिए किया है."

उन्होंने भाजपा नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया और कहा, "मैं भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पूरी पार्टी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने बेहतरीन घोषणापत्र तैयार किया."

"प्रदूषण, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं रहेंगी प्राथमिकता"

भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनकी सरकार यमुना की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, युवाओं को रोजगार, यातायात सुधार और कॉलोनियों के विकास पर प्राथमिकता देगी. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल इस बार 4,089 मतों से प्रवेश वर्मा से हार गए. उन्होंने इस सीट से 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार जनता ने उन्हें नकार दिया.