अंबेडकर विवाद का मामला गहराया, संसद के बाहर भिड़े पक्ष-विपक्ष, दोनों ने उठा लिए बाबा साहेब के झंडे
Ambedkar Controversy: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है और आज भी अंबेडकर मामले को लेकर हलचल जारी है.यह मामला दिन ब दिन गहराता जा रहा है.इस विवाद को लेकर पक्ष-विपक्ष आपस में भिड़ गए हैं
Ambedkar Controversy: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है और आज भी अंबेडकर मामले को लेकर हलचल जारी है. यह मामला दिन ब दिन गहराता जा रहा है. इस विवाद को लेकर पक्ष-विपक्ष आपस में भिड़ गए हैं और एक-दूसरे खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां एक तरफ NDA सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध कर रहे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, "संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है... विपक्ष ने अमित शाह से अपनी गलती मान लेने की मांग की है. देश को आगे कैसे ले जाना है इसका रास्ता बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और बीजेपी समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है... सबसे ज्यादा बीजेपी को लोग असंवैधानिक काम करते हैं. अमित शाह को अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए."
वहीं, बीजेपी सांसद सी पी जोशी ने कहा है, "हमेशा से कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने लोकतंत्र समेत इस देश के संविधान को तार-तार करने की कोशिश की है। कहीं न कहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस का असली चेहरा जनता को दिखाया है... उससे नाराज होकर इन लोगों ने इस प्रकार का षड्यंत्र रचा... "