menu-icon
India Daily

अंबेडकर विवाद गर्माया, बीजेपी सांसदों ने संसद में कांग्रेस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

BJP Protest On Ambedkar Row: अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कांग्रेस के खिलाफ किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BJP Protest On Ambedkar Row
Courtesy: ANI (X)

BJP Protest On Ambedkar Row: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आज इसका 19वां दिन है और यह सत्र अब अपने अंतिम चरण में है. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद जारी रहने की संभावना है. कांग्रेस देशभर में आंदोलन शुरू करने की योजना बना रही है. भाजपा सांसदों ने  संसद में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसदों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है.

गुरुवार को सरकार 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का औपचारिक प्रस्ताव पेश कर सकती है. यह सत्र शुक्रवार को समाप्त होने जा रहा है. इससे पहले जेपीसी का गठन किया गया था, जिसमें सरकार और विपक्ष दोनों के बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह समिति अगले साल के बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में अपनी रिपोर्ट दे सकती है. 

बता दें कि कांग्रेस और अन्य दलों ने अमित शाह से डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर उनका इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि उनकी पार्टी आज संसद में इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी. इसी बीच, खबर है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह कांग्रेस सांसदों को संबोधित करेंगे.