Sonia Gandhi Letter To PM Narendra Modi: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) बुलाया है. कई मायनों में संसद का ये विशेष सत्र खास हो सकता है. संसद के विशेष सत्र में क्या होगा सरकार ने इसे लेकर अब तक मेन एजेंडे सामने नहीं रखा है लेकिन 'इंडिया' या भारत, वन नेशन वन इलेक्शन जैसे मसलों पर सियासत जारी है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखेंगी और उन प्रमुख मुद्दों के बारे में बताएंगी जिन पर विपक्षी गठबंधन चर्चा चाहता है.
गठबंधन के दलों ने जताई सहमति
मंगलवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया है. कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A गुट के नेताओं को भी इस फैसले से अवगत कराया है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गठबंधन के नेताओं की मुलाकात भी हुई. कुछ नेताओं ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में खड़गे को नेताओं के हस्ताक्षर के साथ पत्र लिखना चाहिए. लेकिन कांग्रेस का मामना था कि सोनिया गांधी सभी दलों की ओर से पत्र लिखें, जिस पर बाद में अन्य दल भी सहमत हो गए.
पत्र में इन मुद्दों का होगा जिक्र
हालांकि इस दौरान गठबंधन के एक नेता ने जोर देकर कहा कि ये ना तो संयुक्त पत्र होगा और ना ही I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से लिखा गया पत्र. इसे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष की तरफ से अपने लेटरहेड पर लिखा जाएगा. माना जा रहा है कि पत्र में सोनिया गांधी महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर में हालात, अडानी प्रकरण, चीन के साथ सीमा गतिरोध और संघीय ढांचे पर हमले जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी. सूत्रों ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान इन मुद्दों को सदन में उठाने पर विपक्षी दलों के बीच सहमति है.
यह भी पढ़ें: G20 Summit में हिस्सा नहीं लेंगे पुतिन और जिनपिंग, एस जयशंकर बोले- 'हमें पता है कि विश्व को कैसे संभालना है'