Parliament Security Lapse: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान आज सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, लोकसभा में कार्यवाही चल रही थी इसी दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक नीचे कूद गए. इसके बाद लोकसभा में अफरातफरी का माहौल हो गया. दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने के बाद वह शख्स स्पीकर की कुर्सी की ओर भागने लगा जिसे सांसदों ने पकड़ लिया. दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान सागर और मनोरंजन के रूप में हुई है. सागर लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है तो वहीं मनोरंजन कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला बताया जा रहा है. इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि संसद में इन दोनों आरोपियों की एंट्री एक बीजेपी सांसद के रेफरेंस से हुई थी. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी कर्नाटक के मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिटर पास लेकर आए थे.
प्रताप सिम्हा कर्नाटक की मैसूर सीट से बीजेपी सांसद हैं जो एक पत्रकार भी रह चुके हैं उनके पास पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री है. सिम्हा ने विजय कर्नाचक समाचार में बतौर पत्रकार काम किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर एक जीवनी भी लिखी है, जिसका शीर्षक है 'नरेंद्र मोदी: यारू थुलियादा हादी' (नरेंद्र मोदी: द अनट्रोडेन रोड).
गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से करीब 1 बजे सदन में कूद गए थे. इसके बाद दोनों स्पीकर की कुर्सी की ओर जाने लगे लेकिन सांसदों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी. सदन में कूदने वाले दोनों आरोपियों ने जूते से कथित तौर पर स्प्रे जैसे कुछ पदार्थ का छिड़काव किया जिससे सदन के अंदर गैस फैल गई.