Parliament Security Lapse: संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान आज सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, लोकसभा में कार्यवाही चल रही थी इसी दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक नीचे कूद गए. इसके बाद लोकसभा में अफरातफरी का माहौल हो गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम में 6 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सांसद सुरक्षा चूक मामले कुल 6 लोग शामिल थे. लोकसभा के अंदर और बाहर से दो-दो लोगों को पकड़ा गया है जबकि 2 और लोग फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जानकारी के अनुसार सभी 6 आरोपी गुरुग्राम में रुके थे और इस पूरे घटना की प्लानिंग की थी. जानकारी के अनुसार सागर, विक्रम, ललित, नीलम, अमोल और मनोरंजन ने गुरुग्राम में देर रात विक्रम के घर में बैठकर संसद के अंदर घुसने की पूरी साजिश रची गई थी.
इस मामले में पुलिस को कुछ लोगों के मोबाइल फोन नहीं मिले हैं. मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद काफी चीजें सामने आ सकती है. जांच एजेंसियों की टीमें फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से करीब 1 बजे सदन में कूद गए थे. इसके बाद दोनों स्पीकर की कुर्सी की ओर जाने लगे लेकिन सांसदों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी. सदन में कूदने वाले दोनों आरोपियों ने जूते से कथित तौर पर स्प्रे जैसे कुछ पदार्थ का छिड़काव किया जिससे सदन के अंदर गैस फैल गई.