Parliament Security Breach: कड़ी सुरक्षा के बीच चारों आरोपियों की हुई पेशी, दिल्ली पुलिस को मिली 7 दिन की रिमांड

Parliament Security breach: बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.

Purushottam Kumar

Parliament Security breach: बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है. आपको बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आदालत से आरोपियों की 15 दिन की रिमांड मांगी थी.

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से करीब 1 बजे सदन में कूद गए थे. इसके बाद दोनों स्पीकर की कुर्सी की ओर जाने लगे लेकिन सांसदों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी. सदन में कूदने वाले दोनों आरोपियों ने जूते से कथित तौर पर स्प्रे जैसे कुछ पदार्थ का छिड़काव किया जिससे सदन के अंदर गैस फैल गई.