Parliament Monsoon Session: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार का गठन हो गया है. मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. अब 24 तारीख से लोकसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसी सत्र में सभी नव निर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष यानी स्पीकर का चुनाव होगा. इस बार NDA की सरकार बनी है लेकिन कांग्रेस के पास भी पर्याप्त नंबर हैं. ऐसे में उसके पास नेता प्रतिपक्ष का पद जाना पक्का है. ऐसे में वो डिप्टी स्पीकर का भी पद मांग सकती है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि पहला सत्र ही हंगामेदार हो सकता है. ऐसे में इसपर सबकी नजर बनी रहेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को 292 जबकि, INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली है. सबसे ज्यादा 240 सीटें बीजेपी और कांग्रेस के पास 99 सीटें है. ऐसे में कांग्रेस के पास कुल सदस्य के 18 फीसदी मेंबर हैं. यानी वो नेता प्रतिपक्ष के क्राइटेरिया को पूरी कर रही है. इस लिए इस बार की मोदी सरकार में सदन कुछ अलग ही नजर आने वाला है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 8 जून CWC की बैठक हुई थी. इसमें पार्टी ने कहा था कि हम पिछले 10 साल के जैसे काम नहीं करने वाले. इस बार जनता ने हमें लड़ने की ताकत दी है. सोनिया गांधी ने कहा था कि अब हमें नहीं दबाया जा सकता और न ही दबाया जाना चाहिए. वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक में नेताओं ने कहा था कि अब हम चुप नहीं रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस डिप्टी स्पीकर के लिए अड़ सकती है.
अभी कांग्रेस या इंडिया गठबंधन की ओर से स्पीकर के चुनाव को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. माना जा रहा है कि विपक्ष स्पीकर के NDA प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, INDIA गठबंधन अपनी मांग रखने के बाद सरकार के रुख को देखेगा. अगर उसे बात नहीं जमती है तो वो स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतार सकती है.
2024-25 का पूर्ण बजट नवगठित 18वीं लोकसभा में पेश किया जाना है. ये पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त जाएगा. 9 दिन के विशेष सत्र में लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसी में नए सांसदों की शपथ होगी. 26 जून अध्यक्ष के चुनाव के लिए तय की गई है. 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. वे अगले पांच साल के लिए सरकार के रोडमैप को रखेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिपरिषद का परिचय देंगे.