IPL 2025

Parliament Attack की 22वीं बरसी पर संसद में फिर 'हमला'! विजिटर गैलरी से अंदर कूदे दो शख्स, मचा बवाल

Parliament Big Lapse in Security: संसद भवन की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. यहां लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग अंदर कूद आए.

Imran Khan claims

Parliament Big Lapse in Security: संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक हो गई. यहां लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग अंदर कूद आए. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दर्शक दीर्घा में बैठा एक शख्स अंदर कूदा इसके बाद दूसरा शख्स भी कूद गया. बताया गया है कि दोनों आरोपियों ने संसद के अंदर गैस छोड़ने वाली कुछ सामग्री फेंकी थी. घटना के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है. 

सासंदों ने दोनों आरोपियों को दबोचा

सामने आया है कि आरोपियों में से एक का नाम सागर है. दूसरे की पहचान कराई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांसद दानिश अली ने बताया है कि दोनों लोग मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिट के लिए पहुंचे थे. उधर सदन के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने सदन में कुछ संदिग्ध फेंका था. हालांकि सांसदों ने दोनों को दबोच लिया. 

 

India Daily