menu-icon
India Daily

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में दिलाया मेडल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता. नितेश ने 2 सितंबर (सोमवार) को खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिल बेथेल ने 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Paralympics Nitesh Kumar
Courtesy: Social Medai

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता. नितेश ने 2 सितंबर (सोमवार) को खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिल बेथेल ने 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी. ये मैच 1 घंटा 20 मिनट तक चला. 

फाइनल मैच में नितेश कुमार ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में ब्रिटेन के प्लेयर डेनिल ने वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया. उन्होंने 21-14 से ये सेट अपने नाम किया. वहीं, दूसके सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरा सेट बराबरी का था एक समय ये सेट 16-16 की बराबरी पर था. अंत में दमदार खेल दिखाते हुए नितेश ने सेट 23-21 से जीत लिया. 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के मेडल की संख्या अब 9 हो गई है. भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं.  पहला गोल्ड मेडल शूटर अवनि लेखरा ने जीता था. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड अपने नाम किया था. अब नितेश कुमार ने इस कारनामे को दोहराया है. भारत आज भी दो और गोल्ड मेडल मुकाबले खेलेगा. 

पेरिस पैरालंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय प्लेयर

  • अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 
  • मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  • प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
  • मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  • रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  • प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
  • निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
  • निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
  • योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
  • नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)