Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता. नितेश ने 2 सितंबर (सोमवार) को खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिल बेथेल ने 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी. ये मैच 1 घंटा 20 मिनट तक चला.
फाइनल मैच में नितेश कुमार ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में ब्रिटेन के प्लेयर डेनिल ने वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया. उन्होंने 21-14 से ये सेट अपने नाम किया. वहीं, दूसके सेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरा सेट बराबरी का था एक समय ये सेट 16-16 की बराबरी पर था. अंत में दमदार खेल दिखाते हुए नितेश ने सेट 23-21 से जीत लिया.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के मेडल की संख्या अब 9 हो गई है. भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं. पहला गोल्ड मेडल शूटर अवनि लेखरा ने जीता था. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड अपने नाम किया था. अब नितेश कुमार ने इस कारनामे को दोहराया है. भारत आज भी दो और गोल्ड मेडल मुकाबले खेलेगा.