Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने शेयर की स्कूल लाइफ स्टोरी, जानें कब रिलीज होगा पूरा प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का टीजर शेयर कर दिया है. जिसमें वो छात्रों से अपने छात्र जीवन की कहानी शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम के पूरे 8 एपिसोड्स आने वाले हैं.
Pariksha Pe Charcha 2025: देश के अलग-अलग राज्यों में बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके है. स्कूल जानें वाले छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है. ऐसे में छात्रों को शुभकामनाएं और हिम्मत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम लाने वाले हैं.
इस साल आने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का टीजर शूट कर लिया गया है. जिसमें बॉलीवुड, खेल व अन्य जगत से भी कई गेस्ट भी बुलाया गया है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, मैरी कॉम जैसे कई सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है. रिलीज किए गए टीजर में परीक्षा पे चर्चा 2025 टीजर में पीएम मोदी स्टूडेंट्स से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
शेयर किया वीडियो
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के लिए 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलाई गई थी. जिसमें हिस्सा लेने के लिए 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स, 20.71 लाख शिक्षकों और 5.51 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से कुछ लोगों के नाम को फाइनल करने के बाद यह टीजर शूट कर लिया गया. परीक्षा पे चर्चा 2025 से जुड़ी सभी डिटेल्स https://innovateindia1.mygov.in/ पर मिल जाएगा. वहीं आने वाले इस कार्यक्रम का टीजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.
पीएम मोदी ने शेयर की स्टोरी
पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो से पता चलता है कि यह शूटिंग नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में की गई है. जिसमें पीएम मोदी देश के अलग-अलग राज्यों से आए कुछ स्टूडेंट्स से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान छात्रों को को परीक्षा का तनाव दूर करने का टिप्स देते नजर आ रहे हैं. साथ ही छात्रों को परीक्षा से पहले हो रही घबराट और चिंता-समस्या को सुनते भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों को प्रधानमंत्री अपने स्कूली दिनों के किस्से भी सुनाते नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी कहते हैं कि जब वह स्कूल जाते थें तो उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग पर विशेष ध्यान देते थे. साथ ही पीएम मोदी ने बच्चों को हंसाते हुए कहा कि अगर कोई आपके साथ दादागरिरी करे तो उन्हें सीधा कहना कि हमारा डायरेक्ट कनेक्शन है. टीजर देखकर पता चल रहा है कि आने वाला कार्यक्रम काफी दिलचस्प होने वाला है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 2500 छात्रों को पीपीसी किट दी जाएगी. इस कार्यक्रम के कुल 8 एपिसोड्स आने वाले हैं. जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी नजर आने वाले हैं.