menu-icon
India Daily

इस बार नए अंदाज में होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’, दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम सहित कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण इस बार एक नए और अनोखे प्रारूप में आयोजित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pariksha Pe Charcha 2025
Courtesy: canva

नई दिल्ली, 6 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण इस बार एक नए और अनोखे प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. इस बार कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, एमसी मैरी कॉम और सद्गुरु जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी, जो छात्रों को परीक्षा तनाव से निपटने और सफलता के गुर सिखाएंगी.

इस साल, पारंपरिक टाउन हॉल प्रारूप से हटकर, प्रधानमंत्री 35 विद्यार्थियों को सुंदर नर्सरी लेकर गए और वहां उनसे परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपायों पर चर्चा की. इस कार्यक्रम को 10 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा, जिसमें कुल आठ कड़ियां होंगी.

कहाँ देखें यह कार्यक्रम?

‘परीक्षा पे चर्चा’ को दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ के यूट्यूब चैनल, शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुबह 11 बजे लाइव देखा जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "परीक्षा पे चर्चा का अगला संस्करण हाजिर है, वो भी नए और जीवंत प्रारूप में! सभी ‘एग्जाम वॉरियर’, उनके माता-पिता और शिक्षकों से ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ देखने का आग्रह करता हूं, जिसमें तनाव-मुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित आठ बेहद दिलचस्प कड़ियां शामिल हैं."

मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

इस बार कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, आध्यात्म और मनोरंजन जगत की प्रसिद्ध हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। इनमें शामिल हैं:

स्पोर्ट्स आइकॉन: एमसी मैरी कॉम, अवनि लेखरा, सुहास यतिराज
फिल्मी सितारे: दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर
आध्यात्मिक गुरू: सद्गुरु
पोषण विशेषज्ञ: रुजुता दिवेकर, सोनाली सब्बरवाल
टेक्नोलॉजी एवं फाइनेंस एक्सपर्ट: टेक्निकल गुरुजी (गौरव चौधरी), राधिका गुप्ता
हेल्थ इन्फ्लुएंसर: रेवंत हिमतसिंगका

विद्यार्थियों को मिलेगा नया दृष्टिकोण

स्पोर्ट्स स्टार्स छात्रों को अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण पर मार्गदर्शन देंगे. दीपिका पादुकोण भावनात्मक स्वास्थ्य और आत्म-अभिव्यक्ति पर चर्चा करेंगी. पोषण विशेषज्ञ छात्रों को बताएंगे कि स्वस्थ आहार और अच्छी नींद परीक्षा में सफलता के लिए कितनी जरूरी है. टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ ‘स्मार्ट लर्निंग’ और वित्तीय साक्षरता पर जोर देंगे. सद्गुरु मानसिक स्पष्टता और ध्यान केंद्रित रहने के गुर साझा करेंगे.


यूपीएससी, जेईई और अन्य परीक्षा टॉपर्स भी होंगे शामिल

कार्यक्रम के दौरान यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए और आईसीएसई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर्स अपने अनुभव साझा करेंगे कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने उनकी तैयारी और आत्मविश्वास पर क्या प्रभाव डाला.

‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत कब हुई?

इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था. पिछले साल इसका सातवां संस्करण भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी शामिल हुए थे.