'बचपन का अहम हिस्सा खो गया', गजल सम्राट के निधन पर पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने क्या कहा?
Pankaj Udhas Death Reactions: मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं हैं. उधास ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर कई मशहूर हस्तियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
Pankaj Udhas Death Reactions: 'चिट्ठी आई है', 'जीयें तो जीयें कैसे', 'चिट्ठी आई है...', 'चांदी जैसा रंग है तेरा...' जैसे गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं हैं. पिछले 10 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती पंकज उधास ने आज सुबह 11 बजे आखिरी सांस ली है.
उधास के निधन की खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने दी है. उनके निधन के बाद कई मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी ने कई तरह की भावनाओं को व्यक्त किया और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.
मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स अकाउंट पर लिखा कि दुखद!!! आपकी आत्मा को शांति दे पंकज उधास जी! आपको सुनने और आपकी आवाज और सुर की मधुर बनावट से मंत्रमुग्ध होने का सौभाग्य मिला! ॐ शांति (हाथ जोड़कर इमोजी) उत्तम कलाकार उत्तम इंसान (उत्कृष्ट कलाकार, उत्कृष्ट व्यक्ति)!