Pankaj Udhas Death Reactions: 'चिट्ठी आई है', 'जीयें तो जीयें कैसे', 'चिट्ठी आई है...', 'चांदी जैसा रंग है तेरा...' जैसे गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं हैं. पिछले 10 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती पंकज उधास ने आज सुबह 11 बजे आखिरी सांस ली है.
उधास के निधन की खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने दी है. उनके निधन के बाद कई मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी ने कई तरह की भावनाओं को व्यक्त किया और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.
We mourn the loss of Pankaj Udhas Ji, whose singing conveyed a range of emotions and whose Ghazals spoke directly to the soul. He was a beacon of Indian music, whose melodies transcended generations. I recall my various interactions with him over the years.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
His departure leaves… pic.twitter.com/5xL6Y3Sv75
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंकज उधास के निधन पर लिखा कि उनके निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. उनके 4 दशकों से अधिक के करियर ने हमारे संगीत उद्योग को समृद्ध किया और हमें गजलों की कुछ सबसे यादगार और मधुर प्रस्तुतियां दीं. उनका निधन हमारे संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिलें.
Deeply saddened the news of passing of Pankaj Udhas ji. His career, spanning more than 4 decades, enriched our music industry and gifted us with some of the most memorable and melodious renditions of gazals. His demise is an irreparable loss to our music world.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 26, 2024
My sincere… pic.twitter.com/pg82FxMwM8
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि प्रख्यात गायक, 'पद्म श्री' पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!
प्रख्यात गायक, 'पद्म श्री' पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 26, 2024
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक पंकज उधास के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनकी मधुर आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया. महान गायक की विरासत आने वाले समय में भी प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों के बीच गूंजती रहेगी. उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
Deeply saddened to learn about the passing away of renowned Ghazal singer #PankajUdhas. His soothing voice and emotive renditions touched the hearts of millions. Legacy of the legendary singer will continue to resonate with fans and music enthusiasts for time to come. My thoughts…
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 26, 2024
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए गायक सोनू निगम ने लिखा कि मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज खो गया. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा. यह जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे। वहां होने के लिए आपका शुक्रिया. शांति.
माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि संगीत के दिग्गज पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उनकी गजलों ने दुनिया भर के लोगों की आत्मा को छू लिया. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेगी! ओम शांति.
Deeply saddened by the loss of a music legend, Pankaj Udhas Ji. His gazals touched the souls of people worldwide.
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 26, 2024
His legacy will forever linger in our hearts! Om Shanti 🙏🏻#RIP pic.twitter.com/81WMdRbZZ4
मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स अकाउंट पर लिखा कि दुखद!!! आपकी आत्मा को शांति दे पंकज उधास जी! आपको सुनने और आपकी आवाज और सुर की मधुर बनावट से मंत्रमुग्ध होने का सौभाग्य मिला! ॐ शांति (हाथ जोड़कर इमोजी) उत्तम कलाकार उत्तम इंसान (उत्कृष्ट कलाकार, उत्कृष्ट व्यक्ति)!