menu-icon
India Daily

'बहुत भीड़ है, जहां हैं वहीं से मनाएं उत्सव...', हाथरस हादसे के बाद टेंशन में बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shashtri: मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. 4 जुलाई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है. उन्होंने भक्तों से घर से ही उत्सव मनाने के लिए कहा और घर पर हनुमान चालीसा करने को कहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bageshwar Dham
Courtesy: Twitter

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर धाम की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस में हुए हादसे के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने कार्यक्रम को लेकर एक अपील की है. शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई से बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. सुरक्षा को नजर में रखते हुए उन्होंने घर से ही उत्सव मनाने के लिए कहा.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा, " 4 जुलाई को मेरे जीवन का 1 साल कम हो जाएगा. बहुत शानदार तरीके से उत्सव की तैयारी चल रही है. लेकिन इस वीडियो से निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के लिए मैदान भी तैयार किया था. लेकिन 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ काफी लग गई है. ऐसे में आप  घर से ही उत्सव मनाएं.

'21 जुलाई को करेंगे इंतजार'

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगे कहते हैं, "आप लोगों की सुरक्षा को नजर में रखते हुए  जो जहां हैं वहीं से उत्सव मनाएं. ऐसे में आप घर पर बैठकर हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करके उत्सव मनाएं. हम गुरु पूर्णिमा जो की 21 जुलाई को है उसके लिए योजनाबद्ध तरीके मैदान तैयार करेंगे. वहां हम आपका इंतजार करेंगे."

'घर से उत्सव मनाए'

वह आगे बताते हो कि यह वीडियो इसलिए है कि 4 जुलाई को आने वाले सभी प्रियजन अपने घर से उत्सव मनाएं क्योंकि यहां ज्यादा भीड़ हो गई है. उन्होंने जानकारी दी , "व्यवस्थाएं डबल कर दी है लेकिन स्थिति अब बदल गई है. हम चाहते हैं कि बुजुर्गों को दिक्कत ना हो और कोई बीमार न पड़े. हम आपका 21 जुलाई को इंतजार करते हैं."