menu-icon
India Daily

Pallavi Dempo: कौन हैं पल्लवी डेम्पो, गोवा में बीजेपी ने पहली बार किसी महिला प्रत्याशी को दिया लोकसभा टिकट

डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेम्पो ने भाजपा ने दक्षिणी गोवा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. गोवा में चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने किसी महिला को लोकसभा चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया हो.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pallavi Dempo

Pallavi Dempo: डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेम्पो ने भाजपा ने दक्षिणी गोवा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. गोवा में चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने किसी महिला को लोकसभा चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया हो. भाजपा द्वारा आम चुनाव के लिए हाल ही में जारी की गई 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में पल्लवी डेम्पो को दक्षिण गोवा से उम्मीदवार बनाया गया.

पल्लवी डेम्पो के बारे में

गोवा की एक उद्यमी, शिक्षाविद पल्लवी डेम्पो ने रसायन विज्ञान से स्नातक और एमआईटी पुणे से बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए किया है. 49 वर्षीय पल्लवी डेम्पो इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में कंपनी के मीडिया और रियल एस्टेट कारोबार को संभालती हैं.

पल्लवी डेम्पो के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला

वर्तमान में दक्षिण गोवा सीट कांग्रेस के हाथों में हैं और फ्रांसिस्को सरदिन्हा यहां से सांसद हैं. बीजेपी ने 1962 से यह सीट केवल 2 बार जीती है. दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 20 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और इस सीट पर ज्यादातर महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ही दबदबा रहा है. बीजेपी ने एक बार 1999 और दूसरी बार 2014 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन वह इस जीत को बरकरार नहीं रख सकी.

पल्लवी के पति भी जाने माने उद्योगपति

पल्लवी डेम्पो को पति श्रीनिवास डेम्पो एक जाने माले उद्योगपति हैं और गोवा चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (GCCI) भी हैं. इसके अलावा लड़कियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए डेम्पो परिवार ने ग्रामीण स्कूल एडप्शन प्रोग्राम के तहत सरकारी हाई स्कूल गोद ले रखे हैं.

इसके अलावा पल्लवी डेम्पो इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं जो जर्मनी और गोवा के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में योगदान देती है.

इसके अलावा पल्लवी मोडा गोवा फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं जो वेंडेल रॉड्रिक्स द्वारा शुरू किया गया एक फैशन और कपड़ा म्यूजियम है. उन्होंने 2012 से 2016 तक गोवा विश्वविद्यालय से संबद्ध एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.

कई संगठनों का सदस्य होने के अलावा पल्लवी डेम्पो गोवा कैंसर सोसायटी की प्रबंध समिति का भी हिस्सा हैं और अखिल भारतीय प्रबंधन संघ की महिला परिषद-AIMA Aspire के रूप में भी काम करती हैं.