हयात ने पुलिस और मीडिया को खूब छकाया, फर्जी निकली पाकिस्तान से भारत आने की कहानी...आगे आप खुद पढ़ें

Pakistani Girl Hayat Fake Story: पाकिस्तान की रहने वाली 17 साल की हयात कराची से चली और मुरादाबाद पहुंच गई. जब मामले की जांच हुई तो सच सामने आया. सच सामने आते ही पुलिस के होश उड़ गए.

Amit Mishra

Pakistani Girl Hayat Fake Story: पहले कुछ इस तरह की खबरें आईं कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली 17 साल की एक लड़की जिसका नाम हयात उर्फ हया बी है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद तक पहुंच गई है. मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो पूरा कहानी ही बदल गई. अब खबर है कि मुरादाबाद में खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताने वाली हया बी की कहानी फर्जी निकली है. देहरादून से मुरादाबाद आते समय ट्रेन में मिले सोशल वर्कर निखिल शर्मा को हयात ने झूठी कहानी बताई थी. इतना ही नहीं हयात ने पाकिस्तान के कराची से भारत अपनी दोस्त से मिलने आने की झूठी कहानी बनाई थी...आगे क्या क्या हुआ है वो भी आपको बताते हैं.

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

दरअसल, हयात ने सोशल वर्कर निखिल शर्मा ने सामान के साथ पासपोर्ट, मोबाईल फोन सहित जरूरी पाकिस्तानी दस्तावेज चोरी होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को पाकिस्तानी बता हयात को मुरादाबाद की जीआरपी पुलिस को सौप दिया था. जीआरपी की सूचना पर केंद्र और राज्य सरकार की जांच एजेंसी ने जांच शुरू की. जांच में खुद को हया बी बताने वाली युवती मेरठ की निकली और ये पता चला कि वो 3 दिन पहले गुमशुदा हुई थी.

हयात ने खूब छकाया

जीआरपी पुलिस ने मेरठ पुलिस को सूचना देकर युवती के परिजनों को मुरादाबाद बुलाया, लेकिन उससे पहले हया बी ने 10 घंटे तक पुलिस, जांच एजंसी के साथ-साथ मिडिया को खूब छकाया. क्षेत्राधिकार जीआरपी देवी दयाल के मुताबिक युवती मेरठ के कोतवाली सदर इलाके के रहने वाली है और मानसिक रूप से कमजोर है. युवती के परिजनों के आने पर दस्तावेज देखकर नियम के अनुसार युवती को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा.

इससे पहले हयात को लेकर जो कुछ भी हुआ, पूरी स्टोरी आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मुरादाबाद पहुंची 17 साल की हयात, दोस्त से मिलने आई थी दिल्ली...बोली- ‘भारत में ही रहना है’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें