menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: 'पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा', केंद्र को शरद पवार की नसीहत, कहा- 'हर कदम फूंक-फूंककर रखें'

Pahalgam Terror Attack: शरद पवार ने पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है कि केंद्र को अपने फैसलों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों पर चुप नहीं बैठेगा. इस बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के मुखिया शरद पवार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया है. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा, ''आज हम कोई फैसला ले सकते हैं, लेकिन कल पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा... मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान चुप रहेगा.''

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

वहीं पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान जाने के बाद भारत ने कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध घटाना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है. साथ ही, वाघा-अटारी सीमा को भी बंद कर दिया गया है और दोनों देशों के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी गई है.

पाकिस्तान का पलटवार

बताते चले कि भारत के आरोपों को नकारते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर में हुए इस हमले में अपनी इन्वॉल्वमेंट से इनकार किया है. जवाबी कदम के तौर पर पाकिस्तान ने शिमला समझौते को निलंबित करने की चेतावनी दी है, भारत के साथ व्यापार रोक दिया है और भारतीय स्वामित्व वाली एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर

इतना ही नहीं, शरद पवार ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ने वाले असर का जिक्र करते हुए कहा, ''यूरोप के लिए लगभग सभी उड़ानें पाकिस्तान के ऊपर से जाती हैं. अगर ये रास्ता बंद हो गया, तो हवाई सफर काफी महंगा हो जाएगा.'' हवाई मार्ग के बंद होने से उड़ान का समय बढ़ेगा, ईंधन की खपत बढ़ेगी और पश्चिम एशिया, यूरोप, ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका के लिए टिकट महंगे हो सकते हैं.

2019 के अनुभव का हवाला

इसके अलावा, आगे पवार ने याद दिलाया कि पुलवामा हमले के बाद 2019 में भी पाकिस्तान ने लगभग चार महीने तक अपना हवाई क्षेत्र बंद रखा था, जिससे भारतीय एयरलाइनों को करीब 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. बता दें कि पहलगाम हमले को लेकर शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने के दावों के बावजूद यह घटना सुरक्षा में बड़ी चूक को दिखाती है.