आतंकियों का पनाहगार और खुद आतंकवाद से त्रस्त पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार की शाम को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की बेवजह गोलीबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.
तीन दिनों में दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
घुसपैठ कराने की कोशिश नाकाम
सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादी बॉर्डर एक्शन टीम को भारतीय सीमा में घुसाने का प्रयास कर रही थी. भारत की जवाबी कार्रवाई में 4-5 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी ढेर हो गए.
घायल पाकिस्तानी सैनिकों की तस्वीरें आई सामने
1 अप्रैल को हुए संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए पाकिस्तानी सैनिकों की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी सैनिकों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी सामने आई हैं. एक पाकिस्तानी समाचार पोर्टल ने भारत के जवाबी हमले में मारे गए पाकिस्तानी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सैनिकों के फुटेज प्रसारित किए हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि 1 अप्रैल को हुई भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए थे.