menu-icon
India Daily

कश्मीर में राजनाथ सिंह की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान, POK खोना डर!

जम्मू कश्मीर में चुनावी सरगर्मी तेज है. चुनावी माहौल के बीच एक दूसरे पर वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामबन में पीओके को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिसके बाद सियासत गर्म हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि पीओके में रहने वाले लोगों को भारत हमेशा अपना समझता है और उन्हें भारत में शामिल हो जाना चाहिए.अब राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद घाटी से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म हो गई है.

रविवार को जम्मू के रामबन में एक चुनावी रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PoK का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि PoK के लोगों को पाकिस्तान विदेशी मानता है, हम उन्हें अपना मानते हैं. पीओके के लोग भारत के साथ रहना चाहते हैं. 

पीओके असल में दो हिस्सों में बंटा हुआ है. एक आजाद कश्मीर और दूसरा गिलगित बल्टिस्तान. ये पूरा इलाका 90.972 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. रणनीतिक लिहाज से पीओके काफी अहम है. इसकी सीमा कई देशों से लगती है.