विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा से जागी फारूक अब्दुल्ला की ये उम्मीद

Pakistan India Relationship: विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद जाएंगे. इससे पहले इस यात्रा से कई उम्मीदें जताई जा रही हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी बताया कि उन्हें इस यात्रा से क्या उम्मीद है.

Imran Khan claims
India Daily Live

Pakistan India Relationship: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं. वो राजधानी इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में भाग लेंगे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ी उम्मीद जताई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

बता दें SCO की समिट में शामिल होने के लिए PM मोदी को न्यौता मिला था. हालांकि, उनके स्थान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर इसमें शामिल होने के लिए जाएंगे. इससे पहले ही उनके दौरे को लेकर कई चर्चाएं हो रही है. इसीक्रम में अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की अपील करने वाले फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है.

क्या होले फारूक अब्दुल्ला?

विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान यात्रा को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हर मुद्दे पर चर्चा होगी. आर्थिक मुद्दे हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं. मुझे यकीन है कि द्विपक्षीय मामलों पर भी बातचीत होगी. मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच दोस्ताना माहौल बनेगा और बेहतर समझ के साथ संबंध सुधरेंगे. उन्होंने दोनों देशों के बीच शत्रुता समाप्त होने की प्रार्थना भी की.

SCO सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता से इंकार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर कोई चर्चा नहीं होगी. उनकी यह यात्रा मुख्य रूप से SCO के परिषद प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए हो रही है, जो 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी. उन्होंने कहा है कि उनके यात्रा का उद्धेश्य SCO में भारत की स्थिती को मजबूत करना है.

8 साल बाद पहली उच्चस्तरीय यात्रा

यह यात्रा भारत से पाकिस्तान के लिए पिछले आठ वर्षों में पहली उच्चस्तरीय मंत्री यात्रा होगी. इससे पहले अगस्त 2016 में उस समय के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश में आयोजित SAARC बैठक में भाग लिया था.

धारा 370 पर पाकिस्तान का रुख

हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर पाकिस्तान का रुख वही है, जो कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का है, जिसने इस धारा की बहाली की मांग की है.


India Daily