menu-icon
India Daily

'पाकिस्तान ने हर बार दिया भारत को धोखा', लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में PM मोदी ने बताई पाकिस्तान की असलियत

PM Modi On Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी के पॉडकास्ट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की तुलना की गई. उन्होंने इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एकजुट करती है, साथ ही पाकिस्तान पर एक व्यंग्य भी किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi On Lex Fridman Podcast
Courtesy: Social Media

PM Modi On Lex Fridman Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक विशेष पॉडकास्ट सत्र में पाकिस्तान पर तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा शांति और सद्भावना के लिए किए गए हर प्रयास को पाकिस्तान की ओर से केवल विश्वासघात और शत्रुता का सामना करना पड़ा है.

बता दें कि पीएम मोदी ने बातचीत में 2014 के अपने शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र किया, जहां उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, ''हमने संबंध सुधारने की पूरी कोशिश की, लेकिन हर बार जवाब में हमें शत्रुता और विश्वासघात ही मिला. हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि मिले और वे शांति के मार्ग को अपनाएं.''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता भी अब अशांति, आतंक और संघर्ष से थक चुकी है और वे भी शांति चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत की नीति अब आत्मविश्वास से भरी हुई है और देश की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखना है.

विदेश नीति पर मोदी का नजरिया

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश नीति को लेकर अपनी रणनीति पर भी बात की और कहा कि उनके पहले कार्यकाल में सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित करना एक ऐतिहासिक कदम था. उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपने संस्मरण में इसे ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति अब अधिक स्पष्ट और आत्मविश्वास से भरी हुई है. हालांकि, पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता के प्रयासों से उन्हें वांछित परिणाम नहीं मिले.

डोनाल्ड ट्रंप की सराहना

इसके अलावा, पॉडकास्ट में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने उनके अमेरिका के प्रति अटूट समर्पण की सराहना की. उन्होंने ट्रंप के साथ अपने गहरे संबंधों का भी जिक्र किया. उन्होंने ट्रंप पर पिछले साल हुए हमले की घटना को याद करते हुए उनके लचीलेपन और दृढ़ संकल्प की तारीफ की.