Pakistan Government X Handle Blocked In India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई अहम फैसले लिए हैं जिससे पाकिस्तान की नींव बुरी तरह हिल गई है. हाल ही में भारत में पाकिस्तान सरकार का X हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है. बता दें कि IT मंत्रालय ने एक्स से खाता बंद करने की अपील की थी.
यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने के फैसले के बाद उठाया गया है. इसमें सिंधु जल संधि को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है. पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में यह कदम उठाए गए हैं जिसमें 26 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हैं.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं. भारत ने इस हमले को लेकर सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि CCS की आपात बैठक बुलाई गई थी जिसमें ये फैसले लिए गए.
भारत में पाकिस्तान सरकार के 'X' अकाउंट पर रोक लगाई गई। pic.twitter.com/qeWIXaTHZs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
सीसीएस बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने घोषणा कर बताया कि भारत नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर रहा है. इन्हें 7 दिनों के अंदर देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा भारत भी इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों-रक्षा, नौसेना और वायु-को वापस बुलाएगा. वहीं, इन रक्षा सलाहकारों से जुड़े पांच सहायक कर्मचारियों को दोनों मिशनों से वापस बुलाया जाएगा.