भारतीय चौकी पर पाकिस्तान का नाकाम हमला, LOC पर 7 घुसपैठिए ढेर
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की आधी रात को कंट्रोल लाइन पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के घात लगाकर किए गए हमले को विफल कर दिया और 2-3 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों सहित सात घुसपैठियों को मार गिराया.
Pakistan Attack on Indian Post: भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को कंट्रोल लाइन पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के किए गए घात को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने सात आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से 2-3 पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल थे. यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई, जब पाकिस्तान ने अपने भारत विरोधी एजेंडे के तहत 'कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) पर घात लगाकर हमला किया. BAT एक विशेष पाकिस्तानी इकाई है, जो सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए बनाई गई है. यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान की सेना की स्पेशल इकाई एक अग्रिम चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रही थी. भारतीय सेना ने उनकी योजना को विफल करते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की.
हमले में आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक ढेर
इस ऑपरेशन में मारे गए सात लोगों में से 2-3 पाकिस्तानी सेना के नियमित जवान थे, जबकि कुछ आतंकवादी संभवतः अल-बद्र आतंकवादी संगठन के सदस्य थे. अल-बद्र आतंकवादियों का समूह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवादियों का एक हिस्सा है, जो भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले करते हैं.
पाकिस्तान के मनाए गए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने अपने भारत विरोधी प्रचार को और बढ़ावा देने की कोशिश की. इस दिन का आयोजन कश्मीर में भारत की उपस्थिति के खिलाफ और पाकिस्तान के दावों को मजबूत करने के लिए किया जाता है. हालांकि भारतीय सेना ने इस कोशिश को न केवल विफल किया बल्कि सीमापार से आ रहे आतंकवादियों के हमले को भी नाकाम कर दिया.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि वह कंट्रोल लाइन पर होने वाली किसी भी घुसपैठ या आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय सुरक्षा बलों ने अपनी तत्परता और कड़ी निगरानी के जरिए आतंकवादी हमलों के प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम किया है. यह घटना इस बात का भी संकेत देती है कि सीमा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियां किसी भी घुसपैठ या आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं. भारतीय सेना ने हमेशा अपनी चौकस निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों के हमलों को नाकाम किया है.
Also Read
- महाराष्ट्र चुनाव में बड़ा घोटाला! PC कर राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप, वोटर लिस्ट को लेकर कही बड़ी बात
- The Diplomat teaser: 'ये पाकिस्तान है, आदमी हो या घोड़ा...सीधा नहीं चलता... हमेशा ढाई कदम', 'द डिप्लोमैट' के टीजर में जॉन अब्राहम का जलवा
- दिल्ली मेट्रो में लगे आसाराम के पोस्टर पर मचा बवाल, DMRC ने लिया एक्शन