menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का X अकाउंट भारत में बंद, इंडियन आर्मी को लेकर फैलाई थी फर्जी न्यूज

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दावा किया था इंडियन आर्मी पाकिस्तान में सैन्य घुसपैठ करेगी. उनका कहना था कि ये बात तय है. इसी को लेकर उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif X twittr account
Courtesy: Social media

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री  ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का 'एक्स' अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. उन पर फर्जी न्यूज फैलाने का आरोप है. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.

सोमवार को उन्होंने दावा किया था पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी की पाकिस्तान में घुसपैठ तय है. इसी गलत सूचना को लेकर भारत में उनका X अकाउंट जो पहले ट्विटर नाम से जाना जाता था, उसे भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. 

22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की मौत हो गई थी. इसमें एक नेपाल का व्यक्ति भी शामिल था. इस हमले को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी. आतंकियों ने लोगों पर उनका धर्म और नाम पूछकर गोलियां बरसाईं थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त एक्शन लिए हैं. सीमा पर भी दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस हमले में एक बार फिर से पाकिस्तान की भारत में आतंकवाद फैलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

सरकार ने ब्लॉक किए 16 यूट्यूब अकाउंट

 इससे पहले भारत की केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था. इन अकाउंट से भारत के बारे में झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री का प्रसार किया जा रहा था. इसके अलावा सरकार ने बीबीसी को भी पहलगाम हमले के बाद उसकी रिपोर्टिंग को लेकर चेताया था. आतंकियों के लिए  चरमपंथी शब्द का इस्तेमाल करने पर सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई थी. जिन चैनलों को ब्लॉक किया गया है उसमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज प्रमुख प्रमुख हैं.गृह मंत्रालय की सिफारिश की बाद भारत सरकार ने ये फैसला लिया था.

'पाकिस्तान हाई अलर्ट पर'

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि पहलगाम हमले के बाद हमने अपनी सेनाओं को मजबूत किया. भारत की तरफ सैन्य घुसपैठ तय है. इसी वजह से हमने कुछ रणनीतिक फैसले लिए हैं. हालांकि उन्होंने अपने दावे के पीछे किसी भी तरफ सी खुफिया जानकारी के बारे में नहीं बताया. इसके साथ उसने परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि वो ऐसा तब करेगा जब उसके अस्तित्व को सीधा खतरा होगा.