menu-icon
India Daily

NDLS में मौतों की दर्दनाक चीखें, भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट में बिहार के 9 लोग शामिल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना में 18 लोगों की भगदड़ में जान चली गई. प्रयागराज के महाकुंभ के लिए बढ़ती भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म 13-14 पर दम घुटने से ये मौतें हुईं, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना सभी के लिए एक गहरा सदमा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
NDLS Stampede
Courtesy: Social Media

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा प्रयागराज महाकुंभ के लिए बढ़ती भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म 13 और 14 पर हुआ, जहां दम घुटने से कई यात्रियों की जान चली गई. मरने वालों में 14 महिलाएं और कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

भयावह हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हुई

आपको बता दें कि  इस भगदड़ में जान गंवाने वालों की सूची जारी कर दी गई है. मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या बिहार के लोगों की है. मरने वालों में 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लेकर 7 साल की मासूम बच्ची तक शामिल हैं.

मृतकों की सूची:-

  • आहा देवी (79), बक्सर, बिहार
  • पिंकी देवी (41), संगम विहार, दिल्ली
  • शीला देवी (50), सरिता विहार, दिल्ली
  • व्योम (25), बवाना, दिल्ली
  • पूनम देवी (40), सारण, बिहार
  • ललिता देवी (35), परना, बिहार
  • सुरुचि (11), मुजफ्फरपुर, बिहार
  • कृष्णा देवी (40), समस्तीपुर, बिहार
  • विजय साह (15), समस्तीपुर, बिहार
  • नीरज (12), वैशाली, बिहार
  • शांति देवी (40), नवादा, बिहार
  • पूजा कुमार (8), नवादा, बिहार
  • संगीता मलिक (34), भिवानी, हरियाणा
  • पूनम (34), महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
  • ममता झा (40), नांगलोई, दिल्ली
  • रिया सिंह (7), सागरपुर, दिल्ली
  • बेबी कुमारी (24), बिजवासन, दिल्ली
  • मनोज (47), नांगलोई, दिल्ली

हादसे के बाद जागा प्रशासन

वहीं दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 14 महिलाएं शामिल हैं. हादसे के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और प्लेटफॉर्म 16 पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए. हालांकि, सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी घटना होने से पहले रेलवे ने पर्याप्त प्रबंधन क्यों नहीं किया?

रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

बताते चले कि यह घटना एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की खामियों को उजागर करती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे आयोजनों के दौरान यात्रियों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश, भीड़ नियंत्रण के उचित उपाय और सुरक्षा मानकों का पालन न होना इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बनता है.

इसके अलावा, रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, वहीं मृतकों के परिजनों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं. इस घटना के बाद रेलवे मंत्रालय भी सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करने पर विचार कर रहा है.