menu-icon
India Daily

ईद की खुशियां मातम में बदलीं, 15 साल के नाबालिग ने 2 साल की मासूम को कार से कुचलकर मार डाला

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में ईद का जश्न उस समय शोक में बदल गया, जब एक दो साल की मासूम अनाबिया को कार ने बुरी तरह कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा रविवार को हुआ, जब 15 साल का एक नाबालिग किशोर हुंडई वेन्यू कार चला रहा था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Delhi Paharganj Accident
Courtesy: X

Viral Video: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में ईद का जश्न उस समय शोक में बदल गया, जब एक दो साल की मासूम अनाबिया को कार ने बुरी तरह कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा रविवार को हुआ, जब 15 साल का एक नाबालिग किशोर हुंडई वेन्यू कार चला रहा था. इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ कानूनों की अनदेखी और इसके खतरनाक परिणामों को उजागर किया है. 

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी और अनाबिया से करीब एक मीटर की दूरी पर रुकी.  इसके बाद ड्राइवर ने फिर से गाड़ी शुरू की, उसे अंदाजा ही नहीं था कि बच्ची उसके रास्ते में है. कार आगे बढ़ी और मासूम अनाबिया आगे के बाएं पहिए के नीचे कुचल गई. आसपास मौजूद लोग तुरंत कार की ओर दौड़े, गाड़ी को पीछे किया और बच्ची को पहिए के नीचे से निकाला. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अनाबिया के घर पर ईद की खुशियां उसकी मौत की खबर के साथ ही मातम में बदल गई. परिवार के लिए यह हादसा किसी बुरे सपने से कम नहीं है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध रह गए. 

पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस ने बताया कि गाड़ी पीड़ित परिवार के पड़ोसी की थी, और हादसे के वक्त उनका 15 साल का बेटा इसे चला रहा था. लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. किशोर के पिता पंकज अग्रवाल को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग को गाड़ी चलाने की इजाजत कैसे द गई?

नाबालिगों के वाहन चलाने पर सवाल

यह घटना नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ कानूनों के पालन पर गंभीर सवाल उठाती है. पिछले साल पुणे में एक नाबालिग द्वारा चलाई गई पोर्श कार ने दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जान ले ली थी, जिसके बाद लोगों में भारी गुस्सा देखा गया था. लेकिन दिल्ली की यह ताजा घटना बताती है कि परिवार अभी भी इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं.