menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड का नाम आया सामने, लश्कर ए तैयबा का कमांडर आतंकी सैफुल्लाह खालिद ने रची थी पूरी साजिश

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है. इसका खुलासा होग गया है. रिपोर्ट के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह खालिद इस हमले के पीछे का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pahalgam Terror Attack Who is Lashkar-e-Taiba commander Saifullah Khalid mastermind behind Pahalgam
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के पीछे के मास्टरमाइंड का नाम सामने आ गया है. इस क्रूर आतंकी हमले में 26 बेगुनाहों की मौत हो गई. भारतीय सेना के सूत्रों की मानें तो लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद इस हमले का मास्टरमाइंड है. उसी ने इस खतरनाक हमले की साजिश रची. हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली है. लेकिन इसका मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी उर्फ सैफुल्लाह खालिद  को बताया जा रहा है.  

सूत्रों की मानें तो सैफुल्लाह कसूरी पिछले दो महीनों से इस क्रूर हमले की तैयारी कर रहा था. इस दौरान उसने 2 बार पाकिस्तानी सेना के कैंप में भी विजिट किया. मंगलवार को हुए घटना के बाद द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली. 2019 में इस सगंठन का गठन किया गया था. इसको लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन प्राप्त है 

हाफिज सईद से है सैफुल्लाह खालिद का कनेक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का करीबी है. वह TRF और PAFF का फाउंडिंग मेंबर रहा है. दोनों ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की साखा के रूप में काम करते हैं. भारत में हुए कई आतंकी हमलों में सैफुल्लाह खालिद का शामिल रहा है. उसे पाकिस्तान की आर्मी से भी सहायता मिलती है. 

पाकिस्तानी आर्मी के कार्यक्रम में हुआ था शामिल

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी आर्मी और ISI द्वारा आयोजित की गई एक रैली में सैफुल्लाह खालिद ने कहा था, "आज 2 फरवरी है और मैं शपथ लेता हूं कि 2 फरवरी, 2026 तक हम कश्मीर पर कब्जा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे." पाकिस्तान आर्मी की सुरक्षा में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. 

सैफुल्लाह खालिद ने कई बार कश्मीर में हमला करने की धमकी भी दी है. वह की बार कह चुका है कि 2026 तक वह कश्मीर का भारत के चंगुल से आजाद कराएगा. 

पाकिस्तान के अधिकारियों ने बरसाए थे फूल

दो महीने पहले, सैफुल्लाह ने कंगनपुर, पंजाब (पाकिस्तान) में एक बटालियन के कार्यक्रम में एक भड़काऊ भाषण भी दिया था. इस कार्यक्रम में उसका स्वगात एक हीरो की तरह किया गया था. पाकिस्तान के अधिकारियों ने उसके ऊपर फूल भी बरसाए थे. 

लश्कर नेतृत्व के साथ सैफुल्लाह के गहरे संबंध, उसके भड़काऊ भाषण और पाकिस्तानी सैन्य तत्वों के साथ उसके कथित समन्वय ने भारत को निशाना बनाने वाले राज्य समर्थित आतंकवाद के बारे में बढ़ती चिंताओं को पुष्ट किया है.

सम्बंधित खबर