menu-icon
India Daily

Pahalgam Terrorist attack: 'मेरे बेटे को बचा लो...', पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए पर्यटकों को Video आया सामने

Pahalgam Terror attack Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की है. इस हमले में कई पर्यटकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pahalgam Terror attack Video Watch Jammu Kashmir Terrorist Attack many injured
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror attack Video: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर निशाना बनाया. आतंकियों ने गोलीबारी में दो पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं. घायलों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में एक महिला रोते हुए कहा रही है कि मेरे बेटे को बचा लो. अधिकारियों ने पर्यटकों के घायल होने की पुष्टि की है. हालांकि इसकी गंभीरता का अभी पूरी तरह पता नहीं चल पाया है. 

पुलिस के अनुसार, बैसरन घाटी में गोलियों की आवाज सुनी गई, जो पर्यटकों के लिए एक खूबसूरत इलाका है.गोलीबारी की खबर मिलते ही सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सामने आए घायलों के वीडियो

पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में एक महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे बेटे को बचा लो. महिला रो रही है. 

पुलिस ने पुष्टि की है कि संदिग्ध आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं. एक महिला ने फोन पर पीटीआई से बात करते हुए बताया, "मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि हमले में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं."