Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी संख्या नें पर्यटक वापस घर लौटने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर खड़े हुए हैं. लेकिन फ्लाइट की टिकट की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. गुरुवार को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया 9 हजार से लेकर 19 हजार रुपये तक पहुंच गया था. वहीं, आम दिनों टिकट का प्राइस 5 से 7 हजार रुपये तक रहता है.
जैसे ही हमले के बाद पर्यटकों के बीच कश्मीर छोड़ने की होड़ लगी हुई है तो फ्लाइट टिकट महंगे होने लगे थे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने विमान कंपनियों को टिकट के दाम नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बाद भी फ्लाइट टिकट का यह हाल हो रखा है.
सरकार ने दिए आदेश
गुरुवार को इंडिगो और एयर इंडिया ने श्रीनगर से महाराष्ट्र के लिए विशेष उड़ान चलाईं. इंडिगो ने 83 यात्रियों की फ्लाइट और एयर इंडिया ने 100 यात्रियों की फ्लाइट चलाईं. इनसे कई फंसे हुए पर्यटकों को वापसी में मदद मिली. सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि 30 अप्रैल तक टिकट की तारीख बदलने या नया टिकट बुक करने पर कोई एक्सट्रा फीस नहीं लगेगा. लेकिन तुरंत टिकट खरीदने वालों को अब भी ज़्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.
DGCA के अनुसार गुरुवार को 110 फ्लाइट्स श्रीनगर से चलींम और 14,197 पर्यटक घर पहुंचे. अब भी 4,107 लोग एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में ब तक 500 से ज्यादा पर्यटक लौटे हैं और शुक्रवार को 232 और आने वाले हैं . केरल में CM पिनरायी विजयन के मुताबिक, राज्य के 575 लोग अब भी कश्मीर में फंसे हैं जिन्हें लाने की पूरी तैयारी चल रही है. इन लोगों को भोजन, मेडिकल मदद और यात्रा टिकट की सुविधा दी जा रही है.