menu-icon
India Daily

Pahalgam terror attack: 'कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है....!' श्रीनगर के लिए रवाना अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Amit Shah will reach Pahalgam

Amit Shah will reach Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हमला उस समय हुआ जब पीड़ित पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे.

पीएम ने की शाह से फोन पर बात 

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और इस हमले पर चिंता जताई. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री को सभी जरूरी कदम उठाने के साथ-साथ घटनास्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया है. सऊदी अरब से पीएम के फोन के बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं.

पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 85,000 से अधिक डोमिसाइल प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं, जिससे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को बढ़ावा मिला है. संगठन का आरोप है कि बाहरी लोग पहले पर्यटक बनकर आते हैं, फिर स्थायी निवासी बनकर स्थानीय लोगों की जमीन पर कब्जा करने लगते हैं. इसी कारण, उनका कहना है कि अब अवैध बसावट के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की जाएगी.