Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है. मारे गए लोगों में भारतीय और विदेशी पर्यटक दोनों शामिल हैं. हमले के तुरंत बाद दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अमृतसर समेत कई बड़े शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
वहीं दिल्ली पुलिस ने प्रमुख पर्यटन स्थलों, मॉल, मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सीमावर्ती इलाकों पर भी तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
मुंबई और जयपुर में भी सुरक्षा सख्त
बता दें कि मुंबई पुलिस ने कमर्शियल इलाकों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती है. वहीं जयपुर में आमेर किला और रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त गश्त शुरू कर दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं, ऐसे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. केंद्र सरकार इस हमले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से ले रही है.
PM मोदी ने दौरा छोड़ा, शाह पहुंचे श्रीनगर
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया और 'घृणित कृत्य' के पीछे जिम्मेदारों को सजा दिलाने की बात कही. गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
कश्मीर रेजिस्टेंस ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी एक अल्पज्ञात संगठन 'कश्मीर रेजिस्टेंस' ने ली है. उन्होंने इसे घाटी में बाहरी लोगों की बसावट के खिलाफ प्रतिरोध बताया है. जांच एजेंसियां अब इस दावे की पुष्टि कर रही हैं. बताते चले कि इस आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया है. वहीं दुनियाभर से समर्थन और संवेदना के संदेश मिल रहे हैं. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और घाटी की शांति से समझौता नहीं होगा.