menu-icon
India Daily

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन, 3 और आतंकियों के घर किए ध्वस्त

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बलों ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल माने जा रहे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के पांच एक्टिव आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Attack On Lashkar Terrorists Houses
Courtesy: Twitter

Attack On Lashkar Terrorists Houses: जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बलों ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल माने जा रहे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के पांच एक्टिव आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है. 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. 

शुक्रवार को आदिल हुसैन थोकर उर्फ ​​आदिल गोजरी के बिजबेहरा स्थित घर को आईईडी से नष्ट करने के साथ कार्रवाई शुरू हुई. अधिकारियों के अनुसार, आदिल 2018 में अटारी-वाघा सीमा के रास्ते वैध तरीके से पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने से पहले प्रशिक्षण लिया था. माना जाता है कि उसने घातक पहलगाम हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी.

घर को किया ध्वस्त

त्राल में एक अन्य आरोपी आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया. अधिकारियों ने त्राल के मोंघामा निवासी आदिल शेख के घर को भी ध्वस्त कर दिया, जिस पर पहलगाम हमले में शामिल होने का संदेह है.

लश्कर कैडर के घरों को किया ध्वस्त

जून 2023 में संगठन में शामिल हुए और पुलवामा के मुर्रान निवासी लश्कर के एक्टिव कैडर अहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को आईईडी का इस्तेमाल करके नष्ट कर दिया गया. शोपियां में, दो साल पहले लश्कर में शामिल हुए शाहिद अहमद के घर को छोटीपोरा इलाके में विस्फोट कर उड़ा दिया गया. कुलगाम में इसी तरह के एक ऑपरेशन में, बलों ने क्विमोह में जाकिर गनी के आवास को उड़ा दिया. जाकिर 2023 में आतंकी समूह में शामिल हुआ था. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कल से अब तक कुल पांच एक्टिव लश्कर कैडर के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है.