menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack: एक्शन की तैयारी, राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों, NSA अजीत डोभाल के साथ की बैठक

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Pahalgam Attack
Courtesy: Social Media

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.

एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रक्षा मंत्री को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने पहलगाम , जम्मू और कश्मीर और आसपास के इलाकों में आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, शीर्ष अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं, स्थानीय सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है, तथा हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी और विनाश अभियान चलाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों को भेजा जा रहा है.

तलाशी अभियान तेज

सूत्र ने एएनआई को बताया कि तलाशी अभियान चलाने के लिए हमले स्थल के पास के इलाकों में और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है. इससे पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री ने हमले पर "गहरी पीड़ा" व्यक्त की तथा इसे निर्दोष नागरिकों पर कायरतापूर्ण एवं निंदनीय हमला बताया.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूं. निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.