Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत देश को झकझोर कर रख दिया है. इस आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गई. लेकिन इस दौरान नमकीन मटन डिश के कारण एक केरल की फैमिली की जान बच गई. यह कहानी कन्नूर (केरल) की रहने वाली लावण्या एल्बी जॉर्ज की है.
लावण्या एल्बी जॉर्ज अपने पति, तीन बच्चों, माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ कश्मीर घूमने आई थीं. मंगलवार को उन्होंने लंच के लिए 'मून वॉक" रेस्टोरेंट' चुना. वे पहले दो दिन लंच स्किप कर रहे थे, लेकिन उस दिन सोचा, चलो कुछ खा लेते हैंजैसे ही उन्होंने मटन रोगन जोश ऑर्डर की तो डिश बहुत ज्यादा नमकीन निकली. परिवार ने रेस्टोरेंट से डिश दोबारा बनवाने को कहा, जिससे उनकी यात्रा थोड़ी देर से शुरू हुई.
महिला ने बताया कि खाना खत्म कर जैसे ही वे बैसारन (Baisaran Meadows) पहुंचे, वहां अफरा-तफरी मची थी. घोड़े पहाड़ से भागते आ रहे थे, सवार कुछ चिल्ला रहे थे, लेकिन भाषा न समझने की वजह से उन्हें अंदाजा नहीं हुआ.
पास के टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि CRPF और टूरिस्ट्स के बीच कोई झगड़ा हुआ है, तो वे तुरंत होटल लौट गए. होटल पहुंचने के बाद ही उन्हें पता चला कि वहां आतंकी हमला हुआ था और 26 लोग मारे गए थे. लावण्या ने बताया कि उन्होंने एक महिला को जोर-जोर से रोते हुए देखा वो थीं*कर्नाटक के मंजूनाथ राव की पत्नी, जो इस हमले में मारे गए.
इस बर्बर हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. बुधवार को दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई और ये बड़े फैसले लिए गए. अटारी-वाघा बॉर्डर का चेक पोस्ट तुरंत बंद किया गया. इस रास्ते से आए लोगों को मई 2025 से पहले भारत छोड़ने आदेश दिया है. साथ ही, इंडस वाटर ट्रीटी सस्पेंड किया है. पाकिस्तान के नागरिकों पर SAARC वीजा स्कीम बंद की गई है. SVES वीजा पर आए पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया है.