menu-icon
India Daily

पाक PM शहबाज शरीफ के निष्पक्ष जांच वाले बयान पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- इन्होंने पहले आतंकी हमला...!

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि वह इस हमले कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pahalgam Attack Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah got angry on statement of Pakistan PM Shahbaz Sha
Courtesy: Social Media

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर तीखा प्रहार किया. दरअसल, पाक पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तान इस आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए तैयार है. इसी बयान को लेकर उमर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वह इस आतंकी हमले से मना करता है और भारत पर आरोप लगाता है और फिर निष्पक्ष जांच कराने की बात कहता है. 

उमर अब्दुल्ला ने कह, "पाकिस्तान ने पहले तो यह भी नहीं माना कि पहलगाम में कुछ हुआ था. इसके बजाय, उन्होंने सबसे पहले कहा कि भारत ने इसे अंजाम दिया है. अब, जब वे लोग जिन्होंने शुरू में हमें दोषी ठहराया था, बयान दे रहे हैं, तो आगे कुछ भी कहना मुश्किल है. मैं उनकी टिप्पणियों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए था."

पाकिस्तान के पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर क्या कहा?

उन्होंने पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग परेड को संबोधित करते हुए कहा, "पहलगाम में हाल ही में हुई त्रासदी इस निरंतर दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है."

पाकिस्तान स्थिति द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. लश्करे-ए-तैयबा के समर्थन वाले इस आतंकी संगठन ने पहलगाम में मासूमों पर गोलियां बरसाकर आम नागिरकों को मार दिया. अभी तक की जांच में पता चला है कि पहलगाम हमले के मुख्य संदिग्ध आदिल अहमद थोकर ने अन्य आतंकवादियों के साथ भारत में घुसपैठ करने से पहले पाकिस्तान में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

तनाब के बीच पाकिस्तान सैनिकों ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर बेवजह गोलीबारी शुरू कर दी. लगातार दूसरी रात पाक आर्मी ने गोलीबारी की.