Pahalgam Attack: पहलगाम की बैसारन वैली में हुए भयानक आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के एक दिन बाद, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, द रेसिस्टेंस फ्रंट का एक टॉप कमांडर कुलगाम में घेरा गया है. सेना के जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. दक्षिण कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके में गोलीबारी जारी है. इससे पहले दिन में, आतंकवादियों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान बारामूला में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने 1,000 से अधिक ऐसे ग्राउंड वर्करों को हिरासत में लिया है जिनका कथित तौर पर आतंकवाद से जुड़ा रिकॉर्ड है.
आज भारतीय सेना ने बारामूला में दो आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी गोलीबारी के बाद उन्हें मार गिराया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की.
पीएम मोदी कर रहे CCS बैठक की अध्यक्षता
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहम CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. शाम को विदेश मंत्रालय इस मुद्दे पर मीडिया को जानकारी देगा. इस हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसियों को पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल सुराग मिले हैं, जो इस हमले में इस्लामाबाद की भूमिका को दिखाते हैं.
मंगलवार को आतंकियों ने मासूम लोगों पर बरसाई थी गोलियां
मंगलवार दोपहर को, पांच से छह आतंकवादियों ने पहलगाम से लगभग 5 किलोमीटर दूर बैसरान घास के मैदान में पर्यटकों पर गोलीबारी की. यह इलाका सिर्फ पैदल या घोड़े पर ही पहुँचा जा सकता है. पहलगाम की यह घटना कश्मीर घाटी में हाल के वर्षों की सबसे भयानक नागरिक हमलों में से एक रही.
चश्मदीदों ने बताया कि आतंकवादी आस-पास के चीड़ के जंगलों से निकलकर आए और वहां पिकनिक मना रहे, घोड़े की सवारी कर रहे या खाने के स्टॉल्स पर खा रहे लोगों पर गोलियाँ चला दीं. ज्यादातर पीड़ित पर्यटक थे, जिनमें यूएई और नेपाल से आए दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल थे.