Padma awards announced: भारत सरकार की ओर से देर रात पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. इस साल पांच को पद्मविभूषण, 17 को पद्मभूषण और 110 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया है. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अभिनेता चिरंजीवी को पद्मविभूषण देने का ऐलान किया गया है.
मशहूर अभिनत्री बैजयंती माला को पद्म विभूषण से नवाजे जाने का ऐलान किया गया. इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से नवाजे जाने की घोषणा की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नईक, पार्श्व गायिका उषा उत्थुप, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के अलावा सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज एम फातिमा बीबी को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सरकार ने 110 लोगो को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजने का फैसला किया है.