Padma awards 2024: 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हस्तियों के नाम शामिल हैं. असम की रहने वाली देश की पहली महिला महावत पार्वती बरुआ और जागेश्वर यादव समेत 34 हस्तियों को अवॉर्ड दिया गया है. इस साल 34 विभूतियों को पद्म श्री देने का निर्णय लिया गया है.
पद्मश्री पुरस्कार की लिस्ट में जागेश्वर यादव (आदिवासी कार्यकर्ता), चामी मुर्मू (जनजातीय पर्यावरणविद् एवं महिला सशक्तिकरण) जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा गुरगुविंदर सिंह, सत्यनारायण बेलेरी, दुक्खू मांझी, के चेलम्मल, संगठनकीमा, हेमचंद मांझी, यानुंग जामोह लेगो, सोमाना, सर्बेश्वर बासुमातारी, प्रेमा धनराज, उदय विश्वनाथ देशपांडे, यज्दी मानेकशा इटालिया, शांति देवी पासवान और शिवम पासवान, रतन कहार, अशोक कुमार बिश्वास, बालाकृष्णम सदानम पुथिया जैसे तमाम नाम शामिल हैं. इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र में समाज में अलग पहचान बनाई है.
पारबती बरुआ
असम की पारबती बरुआ 67 वर्ष की हैं. उन्हें सामाजिक कार्य (पशु कल्याण) के क्षेत्र में पद्मश्री से नवाजा गया है. पार्वती बरुआ को शुरू से ही जानवरों से खास लगाव था. खासतौर पर हाथियों से. उन्होंने अपनी जिंदगी को जानवरों की सेवा में समर्पित कर दिया. इस कार्य में उन्होंने 4 दशकों से अधिक समय दिया है और हाथियों से कई लोगों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पारबती बरुआ एशियन एलीफैंट स्पेशलिस्ट ग्रुप, आईयूसीएन की सदस्य भी हैं. उनकी जिंदगी पर कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं. वो हाथियों को बचाने के लिए भी काफी सक्रिय रहती हैं.
पद्म अवॉर्ड लिस्ट
1- पारबती बरुआ, 67 वर्ष, असम, सोशल वर्क (एनिमल वेलफेयर)
2- जागेश्वर यादव, 67 वर्ष, छत्तीसगढ़ सोशल वर्क (आदिवासी)
3- चामी मुर्मू, 52 वर्ष, झारखंड सोशल वर्क (पर्यावरण)
4- गुरविंदर सिंह, 53 वर्ष, हरियाणा, सोशल वर्क (दिव्यांग)
5- सत्य नारायण बलेरी, 50 वर्ष, केरल (एग्रीकल्चर)
6- दुक्खू माझी, 78 वर्ष, पश्चिम बंगाल सोशल वर्क (पर्यावरण)
7- के चेल्लामल, 69 साल, अंडमान एंड निकोबार (एग्रीकल्चर)
8- संगथंकिमा, 63 साल, मिजोरम, सोशल वर्क (चिल्ड्रन)
9- हेम चंद्र माझी, 70 साल, छत्तीसगढ़ (आयुष)
10- यानुंग जमोह लेगो, 58 साल, अरुणाचल प्रदेश (एग्रीकल्चर)
11- सोमन्ना, 66 वर्ष, कर्नाटक, सोशल वर्क (आदिवासी)
12- सर्वेश्वर बासुमेतेरी, 61 वर्ष, असम, (एग्रीकल्चर)
13- प्रेमा धनराज, 72, कर्नाटक (मेडिसिन)
14- उदय विश्वनाथ देश पांडेय, 70 वर्ष, महाराष्ट्र (मलखंभ कोच)
15- याज्की मॉनेकशॉ इटालिया, 72 वर्ष, गुजरात (Indigenous-Sickle Cell)
16- शांति देवी पासवान और शिवान पासवान, मधुबनी बिहार (पेंटिंंग)
17- रतन कहार, 88 वर्ष, पश्चिम बंगाल, कला (लोकगीत गायन)
18- अशोक कुमार बिस्वास, 67 वर्ष, बिहार (पेंटिंंग)
19- बालाकृष्णा सदानाम पुथिया वीतिल, 79 वर्ष, केरल, आर्ट, ( कथककली)
20- उमा माहेश्वरी डी, 63 वर्ष, आंध्रप्रदेश, कला (स्टोरी टेलिंंग)
21- गोपीनाथ स्वेन, 105 वर्ष, उड़ीसा, आर्ट (भजन गायन)
22- स्मृति रेखा चाखमा, 63 वर्ष, त्रिपुरा आर्ट (टेक्सटाइल)
23- ओम प्रकाश शर्मा, 85 वर्ष, मध्य प्रदेश आर्ट (थिएटर-फॉक)
24- नारायन EP, 67 वर्ष, केरल कला (डांस)
25- भागवत प्रधान, 85 वर्ष, उड़ीसा, कला (डांस)
26- सनातन रुद्र पाल, 68 वर्ष, पश्चिम बंगाल, कला (स्कल्पचर)
27- बद्रप्पन M, 87 वर्ष, तमिलनाडु, कला (डांस)
28- जॉर्डन लेपचा, 50 वर्ष, सिक्किम, कला (क्राफ्ट)
29- माचिहान सासा, 73 वर्ष, मणिपुर, कला (क्राफ्ट)
30- गद्दम समैया, तेलंगाना, 67 वर्ष, कला (डांस)
31- जानकी लाल, उम्र 81 वर्ष राजस्थान, कला (थिएटर)
32- दासारी कोंडप्पा, उम्र 63 वर्ष, तेलंगाना, कला (इंस्ट्रूमेंट)
33- बाबूराम यादव, उम्र 74 वर्ष, उत्तर प्रदेश, कला (क्राफ्ट)
34- नेपाल चंद्र सूत्राधार, उम्र 82 वर्ष, पश्चिम बंगाल, कला (मास्क मेकिंग)