Yogi vs Owaisi: योगी आदित्यनाथ के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- ‘खतरा RSS की सोच से है’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में दिए गए एक बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के बीच मुस्लिम परिवार सुरक्षित रह सकते हैं, लेकिन मुस्लिमों के बीच हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते. इस बयान के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा जवाब दिया है.

Yogi vs Owaisi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में दिए गए एक बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के बीच मुस्लिम परिवार सुरक्षित रह सकते हैं, लेकिन मुस्लिमों के बीच हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते. इस बयान के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा जवाब दिया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के फतेहदरवाजा में आयोजित एक कार्यक्रम में इस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'भारत में ना हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा है और ना ही मुसलमानों को हिंदुओं से. असली खतरा तो RSS की विचारधारा से है.' ओवैसी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया है. उन्होंने कहा कि RSS और भाजपा की विचारधारा ही देश में नफरत को बढ़ावा दे रही है.
सोशल मीडिया पर ओवैसी का वीडियो वायरल
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो में सीएम योगी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी व योगी आदित्यनाथ को टैग भी किया है. ओवैसी ने लिखा, 'भारत में अगर किसी को खतरा है तो वह आरएसएस की सोच से है.'
योगी आदित्यनाथ के बयान पर बढ़ा विवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में यह बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश में 100 मुस्लिम परिवारों में 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने अपने इस बयान को पाकिस्तान और बांग्लादेश के हालात से जोड़ते हुए तर्क दिया कि बहुसंख्यक समाज के बिना अल्पसंख्यकों की सुरक्षा संभव नहीं है.
योगी ने कहा था, "मुसलमान तभी सुरक्षित हैं जब हिंदू और हिंदू मान्यताएं सुरक्षित हैं." उनका कहना था कि वोट बैंक की राजनीति असली खतरे में है और इसी कारण कुछ लोग ऐसे बयान दे रहे हैं.
राजनीतिक तनाव बढ़ा
अब ओवैसी के इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम विवाद गर्मा गया है. बीजेपी और AIMIM के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर भी गहमागहमी तेज हो गई है.