menu-icon
India Daily

सफाई कर्मचारी का काम, सैलरी 15 हजार, 46 हजार से ज्यादा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट ने कर दिया आवेदन

केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की अप्रैल से जून तिमाही के बीच शहरी क्षेत्रों में 15-29 साल की आयु वर्ग के बीच बेरोजगारी दर बढ़कर 11.2% रही. इस बीच शहरी 15-29 आयु वर्ग की महिला के बीच बेरोजगारी दर बढ़कर 17.2% रही.

auth-image
Edited By: India Daily Live
unemployment
Courtesy: pexels

Haryana News: देश में बेरोजगारी का आलम क्या है, यह खबर इस बात की तस्दीक करती है. हरियाणा में करीब 46,103 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने अनुबंध पर सफाई कर्मचारियों की नौकरी के लिए आवेदन किया है. राज्य सरकार के स्वामित्व वाले हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने संविदा पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली थी. HKRN को संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए स्थापित किया गया था.

 3.95 लाख लोगों ने किया आवेदन

सफाईकर्मी की नौकरी के लिए 39,990 स्नातकों और 6,112 से ज्यादा परा-स्नातकों ने आवेदन किया है. इसके अलावा 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले 1,17,144 छात्रों ने भी इस नौकरी के लिए आवेदन किया है. कुल मिलाकर सफाई कर्मचारी बनने के लिए 3.95 लाख लोगों ने आवेदन किया है.

15,000 रुपए मासिक मिलेगा वेतन
अधिकारियों ने कहा, 'सरकारी विभागों के लिए HKRN द्वारा जिन अनुबंधित सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी उन्हें 15,000 रुपए प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा.' अधिकारियों ने कहा कि सफाईकर्मी की नौकरी के विवरण से यह साफ हो जाता है कि चयनित उम्मीदवारों को क्या करना होगा. ऐसे में इसकी संभावना बहुत कम है कि किसी ने गलती से आवेदन किया होगा.

गृह जिले में होगी तैनाती
अधिकारी ने कहा कि नौकरी के विवरण में साफ-साफ लिखा है कि चयनित उम्मीदवारों को सार्वजनिक जगहों से कूड़ा हटाना होगा, सड़कों और इमारतों को साफ करना होगा. चयन होने के बाद उन्हें इसका एक सहमति पत्र भी देना होगा. उम्मीदवारों की तैनाती उनके ही गृह जिले में की जाएगी.

चार साल से खाली बैठी हुईं
सिरसा की रहने वाली 29 साल की रचना देवी ने नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग में स्नातक किया है और वर्तमान में वह राजस्थान से इतिहास में पीजी कर रही हैं. रचना ने कहा कि वह पिछले चार साल से एक उपयुक्त नौकरी की तलाश कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली है. यह जानते हुए भी कि उन्हें क्या करना होगा, उन्होंने सफाईकर्मी की नौकरी के लिए आवेदन किया है.

बेरोजगारी पर क्या बोली बीजेपी
सीएम नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव और बीजेपी नेता प्रवीण अत्रे ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछले 10 सालों से राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 1.45 लाख नियमित सरकारी नौकरियां दी हैं. इसके अतिरिक्त 37 लाख युवाओं को स्व-रोजगार और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली है. इसके अलावा 1.20 लाख लोगों की HKRN के माध्यम से संविदा पर भर्ती हुई है. सरकार ने एक अध्यादेश लाकर संविदा कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है.