menu-icon
India Daily

रिश्वत में मांग लिए 5 किलो आलू, ऑडियो वायरल हुआ तो चौकी इंचार्ज हो गए सस्पेंड

कन्नौज से रिश्वत में आलू की डिमांड वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है. यहां चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का मोबाइल फोन से किसी के बात करने का महज 54 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पांच किलो आलू की मांग कर रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kannauj
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से रिश्वत लेने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रिश्वत में पैसा के बदले सब्जी की डिमांड होने लगी. यह मामला सौरिख थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी रिश्वत में पांच किलो आलू मांग रहे थे. इस डिमांड का ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है. जहां एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का मोबाइल फोन से किसी के बात करने का महज 54 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पांच किलो आलू की मांग कर रहा है. फरियादी असमर्थता जताते हुए दो किलो की आलू देने की बात कर रहा है. इस पर चौकी प्रभारी की ओर से पहले तो नाराजगी जताई गई, हालांकि बाद में फिर वह दो किलो ही देने पर तैयार हुआ, इस पर चौकी प्रभारी किसी काम का हवाला देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं.

रिश्वत में मांग लिए 5 किलो आलू

इस पूरे मामले पर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि छिबरामऊ सीओ के माध्यम से मिली जांच के रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

चौकी इंचार्ज हो गए सस्पेंड

काम के बदले में रिश्वत के लिए पांच किलो आलू की मांग करने को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है. वहीं इसे लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह सब्जी की डिमांड की जा रही है,या रुपये मांगने का कोई कोड इस्तेमाल किया जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.